Newly Districts : 5 नये जिलों में DMFT का गठन…देखें राजपत्र में हुआ प्रकाशन…

0
366
रायपुर। Newly Districts : नवगठित पांच जिलों में जिला खनिज संस्थान न्यास का गठन हो गया है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ राजपत्र में प्रकाशन हो गया है। मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर और सक्ती जिले में जिला खनिज सस्थान न्यास का गठन हो गया है। इन पांचों नवगठित जिलों के खनिज संस्थान न्यास के गठन का राजपत्र में प्रकाशन हो गया है। पूर्व निर्देश के मुताबिक जिला कलेक्टर इसके पदेन अध्यक्ष होंगे, वहीं विधायक, सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष (Breaking Newly Districts) सहित 25 सदस्य होंगे।