कोरबा। सरकारी कार्यो के लिए पंचायत का प्रस्ताव तो आपने पढ़ा होगा, लेकिन ये पहली बार है कि किसी पटवारी के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर हटाने की मांग को है।
मामला कोरबा मुख्यायल से 20 किमी दूर स्थित कनकी कनकेश्वर धाम का है जहाँ पंच सरपंचों ने एक रॉय होकर पटवारी ममता सिंह को हटाने का प्रस्ताव पारित किया है। जनप्रतिनिधियों ने पारित प्रस्ताव में लिखा है कि कनकी के पटवारी ममता सिंह का कार्य संतोषप्रद नही है और उनका किसानों से ब्यवहार भी अनुचित है। ग्राम वासियों की समस्या को देखते हुए कनकी के पटवारी ममता सिंह को हटाकर उनके स्थान पर नये पटवारी को पदस्थ किया जाए।