KORBA: गोठानों तक पहुंचे जिला पंचायत के सीईओ, स्वा सहायतासमूह की महिलाओं का किया उत्साहवर्धन

191

कोरबा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कुमार कंवर ने शुक्रवार को जनपद पंचायत करतला अंतर्गत सोहागपुर, जमनीपाली के गोठान एवं चारागाहों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जमनीपाली में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क, रीपा के निर्माण कार्य में प्रगति लाने के लिए दिए।

0.वर्मी खाद के पेकिंग कार्य की प्रशंसा

कंवर ने सुहागपुर गोठान में महिला स्व सहायता समूह के द्वारा बनाई जा रही वर्मी खाद एवं वर्मी खाद के पेकिंग कार्य की प्रशंसा की तथा उन्होंने खाद को सुरक्षित संग्रहित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने समूह की महिलाओं को ज्यादा आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए गोठान में केंचुआ उत्पादन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मनरेगा तथा स्वच्छ भारत मिशन के अभिसरण से बनाए गए कचरा शेड का निरीक्षण किया तथा इसका उपयोग करने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया।

0.रीपा के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश

सीईओ ने जमनीपाली गोठान में रीपा के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने स्व सहायता समूह एवं युवा समूह से रीपा में गतिविधियों के चयन के संबंध में चर्चा की जिसमें 15 समूहों के द्वारा अचार पापड बड़ी, ब्रेड बिस्किट बेकरी, पेवर ब्लॉक निर्माण, बोरी प्रिंटिंग आदि गतिविधियों में रुचि दिखाई।

गोठानों के चरागाहों में स्वा सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा सब्जी उत्पादन भी किया जा रहा है। उनके द्वारा चारागाह में नेपीयर चारा, के साथ ही आलू, टमाटर, लौकी, करेला, धनिया आदि उगाया जा रहा है।

सीईओ कंवर ने गोठान में महिलाओं द्वारा संचालित आर्थिक गतिविधियों के विषय में चर्चा करके उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत कोथारी एवं पचपेड़ी में गोठान निर्माण के लिए उपयुक्त स्थल चयन के लिए निरीक्षण किया।

गौठानों के निरीक्षण मुख्य कार्यपालन जनपद पंचायत करतला एमएस नागेश, अनुविभागीय अधिकारी आरईएस नरेंद्र सरकार, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा योगेश चंद्रा, बीपीएम अमर तारम आदि उपस्थित थे।