KORBA: 20 वर्षीय युवती की घर में घुसकर की हत्या.. शक की सुई प्रेमी पर, पुलिस कर रही जांच…

389

कोरबा। सीएसईबी चौकी के अंतर्गत आने वाले पंप हाउस में रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती की घर मे घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है मामला प्रेम प्रसंग का है और प्रेमी से अनबन होने पर उन्हें घटना को अंजाम दिया है।

 

बता दें कि मामला सीएसईबी पुलिस चौकी के पंप हाउस की है। जहाँ घर मे अकेली महिला की हत्या के घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली और सीएसईबी पुलिस मौके पर पहुंची. घर में खून से लथपथ पड़ी युवती को डायल 112 की टीम मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंची जहां डाॅक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक सीएसईबी पुलिस चैकी के पंप हाउस में रहने वाली मृतिका 20 वर्षीय नील कुसुम पन्ना के सीने पर युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया है, जिससे युवती की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के मर्चयुरी में रखा गया है.