प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा पहुंची रायपुर, एयरपोर्ट पर सीएम ने किया स्वागत

0
218

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा पहली रायपुर पहुंची। कुमारी शैलजा रविवार शाम रायपुर एयरपोर्ट पहुंची जहां सीएम भूपेश बघेल ने उनका भव्य स्वागत किया।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी का स्वागत करने के लिए सीएम भूपेश के अलावा पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत कई मंत्री और कई विधायक भी एयरपोर्ट पर नजर आए।

कार्यकर्ताओं ने वीआईपी रोड समेत कई जगहों पर उनका स्वागत किया। कुमारी शैलजा कल सोमवार को राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी विस्तारित बैठक में शामिल होंगी। इसके बाद वे मंगलवार को सुबह 9.10 बजे वे रायपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी।

26 दिसंबर को राजीव भवन में होने वाली बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी, जिला, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष एवं मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शामिल रहेंगे।

बैठक में पिछले दिनों उनके द्वारा किए गए संगठनात्मक कार्यक्रमों, भारत जोड़ो यात्रा, हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की तैयारी, बूथ पुनर्गठन का विस्तृत प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से लेकर आने को कहा गया है।