Viral Video: मैं हूं डॉन… गाना सुनते ही स्टेज पर पहुंचे कांग्रेस विधायक, डांस करते हुए हवा में की फायरिंग

258

न्यूज डेस्क।नए साल के मौके पर देशभर में जगह-जगह सेलिब्रेशन हुआ और इसमें न सिर्फ आम पब्लिक बल्कि हस्तियां भी शामिल हुई. कुछ ऐसा ही एक नजारा मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में देखने को मिला. हालांकि, यह मामला थोड़ा चौंकाने वाला था, क्योंकि न्यू ईयर सेलिब्रेशन में शामिल होने के लिए पहुंचे विधायक ने गाने के बोल सुनकर काफी उत्सुक हो गए और फिर स्टेज पर जाकर पिस्तौल से हवा में फायरिंग की. इस दौरान उनके साथ पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल थे. सामने खड़े किसी शख्स ने इस दौरान वीडियो अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया जो अब काफी वायरल हो रहा है.

न्यू ईयर पर विधायक ने कर दी फायरिंग

न्यू ईयर के जश्न में हवाई फायर करने पर कोतमा के विधायक सुनील सराफ पर कोतमा थाना में केस दर्ज हुआ है. गौरतलब है कि नव वर्ष और जन्मदिवस के अवसर पर कोतमा विधायक सुनील सराफ ने 31 दिसंबर को पार्टी का आयोजन किया था. पार्टी के आयोजन के दौरान जश्न मनाते हुए ‘मैं हूं डॉन…’ गाने पर थिरकते हुए हवा में बंदूक से फायर कर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया में वीडियो जमकर वायरल हुआ.

https://twitter.com/vijaytiwarilive/status/1609807084127924224?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1609807084127924224%7Ctwgr%5Efd2b474ca921d8a5383f509f4b839d444c4d5e95%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-14073231901590765025.ampproject.net%2F2211302304002%2Fframe.html

 

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

वीडियो वायरल होने के बाद गृहमंत्री ने मामला संज्ञान में लेकर मामला पंजीबद्ध करने के निर्देश दिए थे. जिस पर शिकायतकर्ता भुनेश्वर शुक्ला द्वारा कोतमा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए आर्म्स एक्ट की धारा 336, 25(9) तहत मामला दर्ज करवाया है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच कर रही है.