खेल गए सोनू सूद! ट्रेन के दरवाजे पर बैठने के लिए माफी भी मांगी और रेलवे को उसका आईना भी दिखा दिया

283

न्यूज डस्क। सोनू सूद ने माफी मांग ली है। जी हां, बॉलीवुड एक्‍टर ने एक वीडियो पोस्‍ट किया था, जिसमें वह ट्रेन के दरवाजे पर बैठकर यात्रा करते हुए नजर आए थे। वीडियो वायरल हुआ तो भारतीय रेलवे ने बकायदा ट्वीट कर सोनू सूद के इस हरकत की निंदा की। यह भी कह दिया कि आप रोल मॉडल हैं, आप ऐसा करेंगे तो फैंस के बीच गलत संदेश जाएगा। बात भी वाजिब है। ऐसे में सोनू सूद ने भी झट से ट्वीट कर रेलवे विभाग से माफी मांग ली। मान लिया कि उनसे गलती हुई है। अब उनकी तारीफ भी हो रही है। लेकिन आप अगर सोनू सूद के माफीनामा वाले ट्वीट पर गौर करेंगे तो आप समझ जाएंगे कि कैसे उन्‍होंने माफी भी मांगी है और भारतीय रेलवे को उसका आईना भी दिखा दिया है।

Sonu Sood ने यह वीडियो 13 दिसंबर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था। वीडियो में सोनू सूद तेज रफ्तार में चल रही ट्रेन के गेट पर बैठकर सफर करते हुए नजर आते हैं। सोनू के इस वीडियो पर उत्तर रेलवे ने नाराजगी जताई। कहा कि यह बहुत ही खतरनाक है। रेलवे ने सोनू सूद के वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘प्रिय सोनू सदू, देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं। ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है। इस प्रकार के वीडियो से आपके फैंस को गलत संदेश जा सकता है। कृपया ऐसा न करें! सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं।’

उत्तर रेलवे के बाद रेलवे पुलिस ने भी की निंदा
रेलवे के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया की जनता भी पलट गई। जो लोग पहले सोनू सूद के स्‍टाइल की तारीफ कर रहे थे, उन्‍होंने अब कहना शुरू किया कि एक्‍टर का यह व्‍यवहार गैरजिम्मेदाराना है। इतना ही नहीं, मुंबई रेलवे पुलिस ने भी सोनू सूद की निंदा की। जीआरपी मुंबई ने ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘फुटबोर्ड पर सफर करना फिल्मों में मनोरंजन का तरीका हो सकता है, लेकिन असल जिंदगी में नहीं! आइए सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें और सभी के लिए ‘हैप्पी न्यू ईयर’ सुनिश्चित करें।

https://twitter.com/SonuSood/status/1602549005845946368?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1610625819986235393%7Ctwgr%5Ed28ef82c8d40e1e1a71b4438acfcb0cf83520d15%7Ctwcon%5Es3_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fentertainment%2Fnews-from-bollywood%2Fsonu-sood-issues-apology-for-sitting-at-the-door-of-moving-train-but-also-showed-mirror-to-northern-railway%2Farticleshow%2F96764629.cms

सोनू ने हाथ जोड़कर मांगी माफी
खैर, रेलवे की निंदा और रेलवे पुलिस की बात पर सोनू सूद ने मौका लगते ही ट्वीट कर माफी मांगी। एक्‍टर ने हाथ जोड़ने वाले इमोजी के साथ ट्वीट किया, ‘क्षमा प्रार्थी। बस यूं ही बैठ गया था देखने, कैसा महसूस करते होंगे वो लाखों गरीब जिनकी जिंदगी अभी भी ट्रेन के दरवाजों पर गुजरती है। धन्यवाद इस संदेश के लिए और देश की रेल व्यवस्था बेहतर करने के लिए।’

 

177 साल बीत गए, हर यात्री को अब तक सीट नहीं
अब पहली नजर में यह जरूर लगता है कि सोनू सूद ने सिर्फ माफी मांगी है। लेकिन जरा गौर कीजिए तो इसी बहाने एक्‍टर ने भारतीय रेलवे को आईना भी दिखाया है। रेलवे में यात्र‍ियों की लगातार बढ़ती संख्‍या के बावजूद बदइंतजामी कोई नई बात नहीं है। यह दिलचस्‍प है कि देश में 177 साल पहले भारतीय रेल की शुरुआत हुई थी। तब से अब तक देश आजाद हुआ, सरकारें आईं और गईं। लेकिन ट्रेन में सफर कर रहे हर यात्री को एक सीट सुरक्ष‍ित मिल जाए, रेलवे यह अभी भी तय नहीं कर पाई है।

https://twitter.com/i/status/1602549005845946368

ट्रेन के दरवाजे छोड़‍िए, टॉयलेट में बैठकर सफर करते हैं लोग
एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 में भारतीय रेल से 808.6 करोड़ यात्रियों ने सफर किया। जाहिर है बीते दो साल में यह संख्‍या और बढ़ी होगी। अगर आपने रेल से सफर किया है तो स्‍लीपर कोच और जनरल कोच का हाल जानते होंगे। जबकि समय के साथ यात्री किराया बढ़ा है। यह बात भी सच है कि समय के साथ 31 मार्च 2022 तक भारतीय रेलवे देशभर में कुल 68,103 किमी की यात्रा पर लोगों को ले जाते हैं। लेकिन यह भी सच है कि एक गरीब आदमी, जो जनरल कोच का किराया भी बड़ी मुश्‍किल से जोड़ता है, वह आज भी ट्रेन के कोच के दरवाजे से लेकर बाथरूम में बैठकर सफर करने को मजबूर है। कुछ वैसे ही, जैसे सोनू सूद वीडियो में कर रहे थे। फर्क सिर्फ इतना है कि सोनू इसे अपनी खुशी से कर रहे थे, बाकी आम जनता मजबूरी में करती है।