Teacher Sacked Breaking : 3 शिक्षकों पर गिरी बर्खास्तगी का गाज…जारी हुआ आदेश

439
जशपुर। Teacher Sacked Breaking : तीन शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। ये तीनों शिक्षक लंबे समय से गायब थे। विभाग ने इन्हें स्कूल में उपस्थति देने और नोटिस भी जारी किया था, लेकिन इन शिक्षकों ने ना तो स्कूल में ज्वाईनिंग की और ना ही नोटिस का जवाब ही दिया, जिसके बाद जनपद सीईओ बगीचा ने तीन सहायक शिक्षकों के सेवा समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया है। बसंत कुमार पाटिल सहायक शिक्षक पंचायत 10 जुलाई 2014 से ही गायब थे। 12 जुलाई 2022 तक गायब रहे इन शिक्षक को जनपद की तरफ से नोटिस जारी किया गया, लेकिन 12 जुलाई को जारी नोटिस के बावजूद शिक्षक ने ज्वाइनिंग नहीं दी। जिसके बाद 21 अक्टूबर को सामान्य सभा के अनुमोदन (Teacher Sacked Breaking) के बाद बसंत कुमार पाटिल को बर्खास्त कर दिया गया है।