फिलीपींस की बेटी बनी छत्तीसगढ़ की बहू, राजनांदगांव के युवक संग रचाई शादी

0
381

रायपुर। 14 जनवरी को संस्कारधानी में एक अनोखी शादी हुई। मंडप पर फिलीपींस की बेटी दुल्हन के रूप में बैठी हुई नजर आई। अपने प्यार को पाने हैजल कतर से संस्कारधानी दौड़ी आई।

ममता नगर निवासी भावेश गायकवाड़ ने फिलीपींस की रहने वाली हैजल से भारतीय संस्कृति के अनुसार पूरे विधि-विधान के साथ शादी की। बता दें कि भावेश और हैजल कतर में मर्चेंट नेवी में पदस्थ हैं।
पांच साल बाद बंधे शादी के बंधन
पांच साल पहले कतर में नौकरी के दौरान हैजल और भावेश में पहली मुलाकात हुई। पहले ही नजर में हैजल ने भावेश को दिल दे बैठी। दोनों एक-दूसरे को प्यार करने लगे। ममता नगर गली नंबर सात निवासी भावेश गायकवाड़ कतर में मर्चेंट नेवी में नौकरी करते हैं। वहीं हैजल भी नौकरी करती है। नौकरी के दौरान दोनों को प्यार हो गया। भावेश ने शादी करने का प्रस्ताव रखा। हैजल प्रस्ताव स्वीकार कर ली। वहीं माता-पिता को इस संबंध में जानकारी दी। माता-पिता ने भी शादी के लिए हामीभर दी। जिसके बाद भावेेश ने हैजल को राजनांदगांव लेकर आ गया और शनिवार को शादी कर ली।