CG News: पेड़ से टकरा कर कार में लगी आग, एक की बॉडी जलकर खाक, 3 लोगों के जिंदा जलने की आशंका, दो दिन में दूसरी घटना

285

जशपुर। CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बाद अब जशपुर में पेड़ से टकराने के बाद कार में भीषण आग लग गई। गाड़ी में आग लगने से तीन लोगों के जिंदा जलने की आशंका जताई जा रही है।

CG News: हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। घटना सोनक्यारी चौकी के घाघरा की है। फिलहाल पुलिस ने एक व्यक्ति के जलने की पुष्टि की है। पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति की बॉडी आग में पूरी तरह जलकर खाक हो गई है।

CG News: बता दें कि इससे पहले शनिवार रात बिलासपुर-गौरेला मार्ग पर रतनपुर के पास हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार दो युवक और युवती जिंदा जल गए और एक युवती का अब तक पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि दुर्घटना के बाद सभी अंदर फंस गए और कार में आग लग गई।