सीजी न्यूज: रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे.30 पर ट्रक से टकराई गाड़ी, चालक की मौत

122

धमतरी। Vehicle collided with truck on Raipur-Jagdalpur National Highway: रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे.30 पर कुरूद स्थित मरौद के पास बुधवार को मिर्च से भरी गाड़ी खड़े ट्रक से टकरा जाने से ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आयशर गाड़ी जगदलपुर से मिर्ची भरकर सब्जी मंडी रायपुर जाने निकली थी। रास्ते में मरौद के पास सडक़ किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।

Vehicle collided with truck on Raipur-Jagdalpur National Highway: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी की रफ्तार इतनी ज्यादा तेज थी कि आयशर के केबिन हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया। ड्राइवर स्टेयरिंग में फंसे रहे, जिसे घंटेभर की मशक्कत बाद बाहर निकाला गया। हादसे के बाद ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कुरूद अस्पताल भेजा है। मृतक रायपुर निवासी बताया गया है।