कोरबा। दीपका थाने के एक हवलदार को लाइन हाजिर किया गया है। हवलदार पर शिकायत दर्ज कराने वालों पर मारपीट करने का आरोप लगने के बाद एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है।
बता दें कि दीपका थाना के अंतर्गत कल मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे ग्रामीणों से हवलदार योगेश रात्रे ने गाली गलौच करते हुए मारपीट कर दिया था। मामले में पीड़ित लोगों ने थाना प्रभारी पर भी आरोप लगाते हुए एसपी को ज्ञापन सौंपा। पीड़ितों की शिकायत के सुनने के बाद एसपी ने दीपका थाना में पदस्थ हवलदार योगेश रात्रे को लाइन अटैच कर दिया है।