रायगढ़। रायगढ़ जिले के कोतवाली में पदस्थ एसएचओ सनीप रात्रे को कानून ब्यवस्था में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने प्रशस्ति पत्र देकर क़ानून के रखवाले को बधाई दी।
बता दें कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अफसरों को सम्मानित किया गया। इस कड़ी में रायगढ़ जिले के कोतवाली थाना में पदस्थ निरीक्षक सनिप रात्रे को कानून ब्यवस्था के सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।आपको बताते चले कि निरीक्षक शनिप रात्रे की गिनती आनेस्ट अफसरों में होती हैं । वे बिलासपुर जिले के बड़े थानो सिविल लाइन, सरकंडा, तारबहार और कोटा में अपने पदस्थापना के दौरान कई सराहनीय कार्य किए थे। वर्तमान में वे रायगढ़ के कई थाने में कार्य करते हुए विभागीय कार्यो में सराहनीय योगदान दे चुके है। यही वजह है कि उन्हें इस गणतंत्र दिवस कानून ब्यवस्था के सराहनीय कार्य ले लिए नवाजा गया है । श्री रात्रे को उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल और जिला पंचायत सीईओ ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।