Korba: कृषि विभाग ने आयोजित की खेलकूद प्रतियोगिता..ये रहे प्रथम, इन्होंने दिखाया दम…

182

कोरबा। कृषि विभाग ने आज विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया।क्रिकेट मैच में पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के खिलाड़ियों ने दम दिखाते हुए जीत हासिल की है।


बता दें कि कृषि विभाग ने आज विभागीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें विभाग के लगभग 150 अधिकारी कर्मचारियों के साथ लगभग 300 लोग प्रतियोगिता में शामिल हुए। क्रिकेट प्रतियोगिता में एसएडीओ पोड़ी उपरोड़ा ने जीत हासिल की। इस प्रतियोगिता में  डीडीए कोरबा उप विजेता रहे। वही मैंन ऑफ द मैच डीडीए संजय अनंत रहे। शतरंज में मनीष कुशवाहा ने जीत हासिल की । वही कौशल कुशवाहा उप विजेता बनकर दूसरे स्थान पर रहे। बैडमिंटन पुरूष में नीतेश मारू ने बाजी मारू और सनजय पटेल उप विजेता रहकर दूसरे स्थान पर रहे। बैडमिंटन महिला स्पर्धा में भारती डिक्सेना ने कब्जा जमाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह उप विजेता का खिताब अभिलाषा के नाम पर रहा।

इसी प्रकार से बैडमिंटन डबल में संजय पटेल और नीतेश मारू ने जीत हासिल की। उप विजेता का खिताब डीडीए अजय अनंत और कौशल कुशवाहा को मिला। बैडमिंटन महिला द्वय में साक्षी वर्मा और अभिलाषा ने जीत हासिल की। उप विजेता का खिताब दीपवंती और तनुजया साहू के नाम रहा। कैरम महिला में किरण राठौर  विजेता बनी जबकि उप विजेता रश्मि तिवारी रहीं। कैरम पुरूष स्पर्धा में अशोक संत ने विजेता का खिताब हासिल किया जबकि नरेंद्र देवांगन ने दूसरे स्थान पर रहकर उप विजेता का खिताब अपने नाम किया।