रायपुर।छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें दो छात्राओं के बीच कॉलेज परिसर में जमकर मारपीट हो रही है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों छात्राएं एक दूसरे के बाल खींच रही हैं और ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसा रही हैं.
कॉलेज में मौजूद कुछ युवकों ने इस लड़ाई को छुड़ने वाली की कोशिश भी की. लेकिन मौका मिलते ही दोनों एक दूसरे हाथ उठाती रहीं. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
अपनों से बड़ो के ऊपर हाथ उठाती है, हम किसी से कम नहीं….. pic.twitter.com/9vUj4lI3Uj
— DILIP SHARMA (ABP NEWS) (@DipDipsharma3) January 30, 2023
यह वायरल वीडियो घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय का है. जिन छात्रों के बीच मारपीट हुई इनमें एक का नाम प्रज्ञा पवार और दूसरी का नाम एलीना है. हालांकि मारपीट की वजह अबतक साफ नहीं हो पाई है. इस हाईवोल्टेज ड्रामे को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन शिक्षकों और अन्य छात्र-छात्राओं को भी हस्तक्षेप करना पड़ा. छात्राओं के बीच हुई यह मारपीट चर्चा का विषय बनी हुई है.
इस घटना की जानकारी के बाद कालेज प्रबंधन द्वारा दोनों छात्राओं को जमकर फटकार लगाई. दोनों छात्राओं ने अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी हैं. कॉलेज के प्रिसिंपल ने मारपीट की इस घटना कॉलेज स्तर पर ही खत्म करने की जानकारी दी. पुलिस में इस मारपीट को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई हैं.