Ramayana Closing Ceremony : विधायक ने ग्राम पंचायत पौड़ी में की आमजनों से मुलाकात…मानस समिति को 5000 का योगदान

0
145

पाली। Ramayana Closing Ceremony : विधायक सर्वप्रथम पाली ब्लाक के ग्राम पंचायत पोड़ी में आमजनों से भेंट मुलाकत किए सुने जन समस्याएं  और उसके पश्चात ग्राम चैतमा में कैवर्त समाज के रामायण समापन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए और समाज के लोगों को 5000/- पांच हजार रुपए का सहयोग प्रदान किए उसके पश्चात् पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के रामपुर में नवधा रामायण समापन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए।

तथा मानस समिति को 5000/पांच हजार रुपए का सहयोग प्रदान किए उसके पश्चात विधायक जी अपने विधान सभा क्षेत्र के तथा पोड़ी ब्लॉक के अंतिम छोर हसदेव अरंण्य क्षेत्र के बिहड़ जंगल में बसे गांव ग्राम पंचायत साखो के बगमुडा में बार महोत्सव का उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए,तथा  बार महोत्सव के समिति को 5000/-पांच हजार रुपए का सहयोग प्रदान किए विधायक जी के साथ में पाली ब्लाक के जनपंद उपाध्यक्ष  नवीन सिंह जी,  डीके आदिले जी, अनिल गुप्ता जी,  एकनाथ बंजारे जी, पोड़ी ब्लॉक के जनपद सदस्य (Ramayana Closing Ceremony) बजरंग पैकरा जी,और अनेक प्रतिनिधि कार्यकर्ता एवम ग्रामीण जन उपस्थित रहे।