Budget Session 2023: कांग्रेस के आरोपों पर आज राज्यसभा में जवाब देंगे पीएम मोदी

0
141

नई दिल्ली। Budget Session 2023: बजट सत्र 2023 में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कांग्रेस के आरोपों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जवाब देंगे। बता दें कि इससे पहले संसद में बुधवार का दिन पीएम नरेंद्र मोदी के नाम रहा था। उन्होंने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस का जवाब देते हुए लंबा भाषण दिया था।

Budget Session 2023: इस दौरान मोदी ने राहुल गांधी का नाम नहीं लिया, लेकिन हर बात का चुन-चुन कर जवाब दिया। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग हमेशा निराशा में ही रहते हैं।

Budget Session 2023: उन्होंने कई शेर और कहानियां सुनाते हुए कहा कि इनके पांव के नीचे जमीन नहीं है, पर कमाल है कि इन्हें यकीन नहीं है। माना जा रहा है कि आज भी राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी लंबा भाषण दे सकते हैं और कांग्रेस पर तीखा हमला बोल सकते हैं।