Forest Ranger : भानुप्रतापुर से एक और बुरी खबर…! फॉरेस्ट रेंजर ने जहर खाकर की आत्महत्या…?

0
214

भानुप्रतापुर। Forest Ranger : भानुप्रतापुर से एक और बुरी खबर आई है। यहां कोरोर के वन रेंजर ने अपने सरकारी आवास पर जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है।

जानकारी के अनुसार, कांकेर वन मंडल अंतर्गत कोरर वन परिक्षेत्र के रेंजर कृष्णा इरघट ने अपने निवास में जहर खा लिया। जानकारी मिलने पर कांकेर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। फिलहाल, रेंजर के जहर खाने की वजह सामने नहीं आई है।

बताते चले कि, बीते कल दोपहर की भानुप्रतापुर (Forest Ranger) के कोरर जिले से स्कूली बच्चों से भरे ऑटो का एक्सीडेंट हुआ जिसमे 7 बच्चों को मौत हो गई थी।