कोरबा। डीजीपी अशोक जुनेजा ने तीन निरीक्षक का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में पेंड्रा में थानेदार रहे युवराज का कोरबा पोस्टिंग की गई है।
बता दे कि बुधवार को पीएचक्यू से निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी हुआ। जिसमें नारायणपुर,दुर्ग और जीपीएम के थानेदारो को दूसरे जिले भेजा गया है। जिसमे नारायणपुर से शिव प्रसाद चन्द्रा को राजनांदगांव, दुर्ग में पदस्थ निरीक्षक सुधांशु बघेल को रायपुर और जीपीएम में पदस्थ युवराज तिवारी को कोरबा भेजा गया है।
देखे सूची.