PMO Officer: नई दिल्ली: PMO अधिकारी बनकर घूमने वाले ठग किरण पटेल की पत्नी मालिनी पटेल को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। मालिनी और किरण पटेल के खिलाफ अहमदाबाद में पॉश इलाके में बंगला हड़पने का आरोप लगा है। इससे पहले पुलिस ने किरण पटेल को गिरफ्तार किया था।
किरण पटेल पहले से ही पुलिस की हिरासत में है। आरोप है कि किरण और उसकी पत्नी मालिनी ने अहमदाबाद के पॉश इलाके में एक बुजुर्ग दंपति की कोठी पर कब्जा जमाया हुआ था।
PMO Officer: किरण पटेल ने खुद को पीएमओ में एडीश्नल डायरेक्टर के पद पर बताया था। किरण पटेल पिछले साल अक्टूबर से कश्मीर घाटी का दौरा कर रहा था। गिरफ्तार होने से पहले वह नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब उरी में कमान पोस्ट से होते हुए श्रीनगर के लाल चौक तक पहुंचा था।
पकड़े जाने से पहले तक उसने सरकारी आतिथ्य का आनंद लिया. साथ ही उसे एक निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) और एक लक्जरी होटल में कमरा भी दिया गया था। ठग ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का एक शीर्ष अधिकारी बताकर जम्मू-कश्मीर में शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठकें की थीं।
PMO Officer: किरण पटेल अहमदाबाद के घोड़ासर की रहने वाला है। वह यहां अपनी पत्नी के साथ रहता है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच और गुजरात एटीएस इस मामले की जांच में जुटी है।