निधन: युवा पत्रकार अमित सिन्हा नही रहे.. पिछले कुछ महीनों से निजी अस्पताल में चल रहा था उपचार…

554

कोरबा । प्रेस क्लब के सदस्य युवा पत्रकार अमित सिन्हा लंबे समय उपचार के बाद आज रायपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन की खबर के पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

युवा मिलनसार पत्रकार अमित कुमार सिन्हा का आज रायपुर के एक निजी अस्पताल में दुखद निधन हो गया। एक दुर्घटना में घायल हुए अमित का पिछले 3 माह से ज्यादा समय से उपचार जारी था जिसके बाद आज उनका दुखद निधन हो गया। स्वर्गीय अमित के निधन की ख़बर के बाद पूरे प्रेस जगत में शोक का माहौल है। वे अपने पीछे एक पुत्र एक पुत्री समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। रायपुर से देर शाम उनका पार्थिव शरीर कोरबा लाया जायेगा।