कोरबा ब्रेकिंग:GST की टीम पहुंची पॉम मॉल .. अवैध कारोबारीयो में मचा हड़कंप…

0
1340

कोरबा। प्रदेश में चल रहे ईडी की कार्यवाही के बाद जीएसटी की टीम आज फिर कोरबा पहुंच गई है। टीपी नगर स्थित पॉम मॉल में जीएसटी की इंट्री के बाद अवैध कारोबारियो में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि जीएसटी की टीम शनिवार की दोपहर टीपी नगर स्थित पॉम मॉल पहुंचकर फिर से जांच के दायरे को बढ़ा दिया है। सूत्र बताते है कि मॉल में संचालित एक बार और पॉम मॉल के संचालक राख ट्रांसपोर्टर पर शिकंजा कसने की तैयारी है। ईडी की दबिश के बाद कोरबा की शांत फिजा एक बार फिर गर्म हो गई है।