Chhattisgarh Corona : गर्ल्स हाॅस्टल की 14 छात्राएं कोरोना पाॅजीटिव, मचा हड़कंप

433

Chhattisgarh Corona News: मोहला-मानपुर-अंबागढ़। छत्तीसगढ़ में कोरोना तेजी पांव पसार रहा हैं। वहीं मोहला-मानपुर-अंबागढ़ के दो गर्ल्स हाॅस्टल में 14 छात्राएं कोरोना पाॅजीटिव मिले है.इन छात्राओं के संपर्क में आई अन्य छात्राओं का भी टेस्ट कराया गया है।

दरअसल, कुछ दिनों पहले हाॅस्टल की कुछ छात्राओं को सर्दी-बुखार की समस्या थी, जिसके बाद हाॅस्टल के अधीक्षक ने इसकी सूचना जिला अस्पताल को दी थी। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों हाॅस्टल की छात्राओं का कोरोना टेस्ट कराया गया तो 14 छात्राएं संक्रमित पाई गई। संक्रमित छात्राओं को आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।

बता दें कि रविवार को प्रदेश में 52 संक्रमित मिले। इसी के साथ कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 466 हो गई है। रायपुर में 15, बिलासपुर 12, सरगुजा 11, राजनांदगांव 10, दंतेवाड़ा 4, कोरबा 3, बलरामपुर-सूरजपुर में 2-2, जीपीएम-महासमुंद में 1-1 मरीज मिले।