बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के सिमगा थाना क्षेत्र में कोयले से भरे ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना लिमतरा चौकी इलाके के रमेश ढाबे के पास हुई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कार से बाहर निकाला। वहीं कार सवार 2 अन्य लोग बाल-बाल बच गए। उन्हें मामूली चोट आई है।
जानकारी के मुताबिक, कार में 3 लोग सवार थे, जो कोरबा से रायपुर जा रहे थे। इनमें एक महिला और 2 पुरुष थे। वहीं इसी रास्ते से एक कोयला लोडेड ट्रक भी आ रहा था। बीच रास्ते में अचानक गाय आ जाने से ट्रक ड्राइवर उसे बचाने के लिए तेजी से कट लिया। इसी चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और बगल से गुजर रही कार पर जा गिरी।
हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम रजत अग्रवाल (22 वर्ष) है। कार सवार सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं और कोरबा के रहने वाले हैं, जो रायपुर किसी काम से जा रहे थे।