सीजी न्यूज: हेट स्पीच मामले में आज भाजपा नेता देंगे जवाब, बिरनपुर घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने पर पुलिस ने भेजा था नोटिस

164

रायपुर। बेमेतरा के बिरनपुर गांव में हुई हिंसा के बाद हेट स्पीच का मामला गरमाता जा रहा है। बिरनपुर घटना को लेकर सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट करने वाले भाजपा नेताओं को पुलिस ने नोटिस दिया था और इस नोटिस पर जवाब मांगा था।

अब इस मामले पर भाजपा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ,वरिष्ठ भाजपा नेता विधायक शिवरतन शर्मा और रायपुर संभाग प्रभारी सौरभ सिंह सिविल लाइन थाने जाने वाले हैं। यहां जाकर यह सभी नोटिस का जवाब देंगे और शिकायत दर्ज करवाएंगे।