Hair Stylist Girl : ये लड़की गोद में बैठकर करती है हेयरकट…सर्विस के लिए बेताब रहते हैं लड़के

578

नई दिल्ली। Hair Stylist Girl : कई लड़कों को आपने देखा होगा वे लोग अपने ग्रूमिंग पर उतना ध्यान नहीं देते हैं। बाल-दाढ़ी तभी कटवाते हैं जब उन्हें लगता है कि बाल अब बहुत ज्यादा लंबे हो गए हैं। वह भी काम चलाऊ किसी भी नाई के यहां जाकर बाल सेट करवा लेते हैं।

वहीं कुछ पुरूष ऐसे भी होते हैं जो अपने बाल-दाढ़ी को हमेशा सेट रखते हैं और समय-समय पर फेशियल और स्पा भी करवाते हैं। अभी तक तो लड़कों की ग्रूमिंग का काम तो हमेशा मर्दों को ही करते हुए देखा गया (Hair Stylist Girl) है।

हां ये बात अलग है कि महंगे सैलून में लड़कियां और लड़के दोनों पुरूषों के ग्रूमिंग का काम करते हैं। ये यूनीसेक्स सैलून कहलाते हैं। लेकिन इनके चार्ज काफी महंगे होते हैं।

गोद में बैठकर करती है हेयरकट

अब आप ये सोचिए कि आपको पुरूष नाई की जगह महिला नाई मिले जो आपकी ग्रूमिंग करे और वह महिला बहुत ही खूबसूरत हो। तो ऐसे में कौन सा पुरूष अपने ग्रूमिंग पर ध्यान नहीं देगा। जो 3 महीने पर एक बार बाल कटवाता था वह पुरूष अब हर 20 दिन पर बाल-दाढ़ी सेट करवाएगा। फेसियल-मसाज करवाएगा।

मतलब कुल मिलाकर उसे अब जो मजा बाल कटवाने और अपने ग्रूमिंग में आएगा वह कहीं नहीं मिलेगा। लेकिन ऐसा वास्तव में हो रहा (Hair Stylist Girl) है। अमेरिका में रहने वाली एक महिला नाई पुरूषों के ग्रूमिंग का काम करती है। इस खूबसूरत महिला के लोग इतने दिवाने हैं कि उससे हेयरकट लेने के लिए लोग उतावले रहते हैं।

चार्ज करती है इतना

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, इस महिला नाई का नाम कारा वेरा है। 26 साल की कारा वेरा लास वेगास में रहती हैं। कारा के बाल काटने का तरीका बहुत ही अलग है। उनके इस तरीके से पुरूष उनकी तरफ खींचे चले आते हैं। उन्हें अब सिर्फ कारा वेरा से ही अपने बाल कटवाना अच्छा लगता है।

दरअसल, इसकी वजह ये है कि कारा वेरा मर्दों की गोद में बैठकर उनके बाल काटती हैं। ऐसे में वह इस तरीके से बाल काटकर काफी मोटी कमाई करती हैं। कारा बताती हैं कि उनसे बाल कटवाने के लिए लड़के तो उतावले हैं ही लेकिन इसके अलावा विवाहित पुरूष भी उनसे इस तरीके से बाल कटवाने के लिए बेताब रहते (Hair Stylist Girl) हैं।

कारा ने बताया कि वह इस तरीके से सिर्फ बालों को ट्रिम करने के लिए 10 हजार रुपए चार्ज करती हैं। इसके अलावा कारा ओन्लीफैंस वेबसाइट पर कंटेंट क्रिएटर हैं। इस वेबसाइट पर कारा अपने हेयर कटिंग के बोल्ड वीडियोज पोस्ट कर के खूब पैसे कमाती हैं।

बॉयफ्रेंड को लेकर बोली ये बात

द सन को कारा ने अपने इंटरव्यू में बताया कि अभी तक उन्हें किसी भी औरत का ऐसा कोई कॉल नहीं आया जिसमें वह अपने पति के बाल काटने के इस तरीके से नाराजगी जाहिर की हो।

लेकिन सोशल मीडिया पर कई बार औरते यह जरूर कमेंट करती हैं कि वह अपने पति को ऐसे बाल कटवाने की अनुमती नहीं देंगी। कई बार तो ऐसा हुआ है कि ज्यादा उम्र के लोग भी उनसे बाल इस तरीके से बाल कटवाने के लिए आ जाते हैं।

यह देख कारा समझ जाती हैं कि उन मर्दों के जीवन से प्यार और रोमांस खत्म हो चुका है। वहीं कारा ने यह भी बताया कि वह अपने बॉयफ्रेंड को ऐसे किसी भी महिला से बाल नहीं कटवाने देगी लेकिन खुद वह दूसरों की गोद में बैठकर बाल काटेगी इससे उसे कोई आपत्ति नहीं है।