CG News: आंधी तूफान से बचने पेड़ के नीचे बैठे थे दोनों, आसमान से बरस पड़ी आफत, गाज गिरने से 2 सगे भाईयों की मौत

942

मनेन्द्रगढ़। CG News: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मौसम में आए बदलाव की वजह से आंधी तूफान के बारिश हो रही है। शनिवार को मनेन्द्रगढ़ जिले के ग्राम पंचायत सोनवर्षा के कछार पारा तेज हवा से बचने दो युवक पेड़ के नीचे बैठे थे तभी आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की मौत हो गई।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पेड़ गिर गया और दोनों की मौत हो गई। मृतक के नाम नाम आशीष टोप्पो और सियोंन टोप्पो बताया जा रहा है। दोनों सगे भाई थे। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले मृतक के पिता की मौत भी करंट की चपेट में आने की वजह से हुई थी।