Chhattisgarh liquor scam: आबकारी विभाग के उपक्रम CSMCL के पूर्व एमडी एपी त्रिपाठी को कोर्ट ने 3 दिन की रिमांड पर भेजा,आमने सामने बैठा कर होगी पूछताछ

302

रायपुर। Chhattisgarh liquor scam: प्रवर्तन निदेशालय ने शराब घोटाले मामले में शुक्रवार आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और शराब वितरण कंपनी सीएसएमसीएल के पूर्व एमडी अरुण पति त्रिपाठी को मुंबई गिरफ्तार रायपुर कोर्ट में पेश किया ।

जहां विशेष न्यायाधीश अजय सिंह की अदालत में अरुण पति त्रिपाठी मामले में सुनवाई हुई। प्रवर्तन निदेशालय ने अरुण पति त्रिपाठी की 10 दिन की रिमांड की मांग की थी। कोर्ट ने तथ्यों को सुनने के बाद 3 दिन यानी कि 15 मई तक के लिए उन्हें ईडी की रिमांड पर भेज दिया है।

बता दें कि इससे पहले दो हजार करोड़ के शराब घोटाले मामले में ईडी ने कारोबारी अनवर ढेबर, कारोबारी त्रिलोक ढिल्लो, नितेश पुरोहित को गिरफ्तार किया है। अब सभी को 15 मई को एक साथ फिर से पेश किया जाएगा।