ब्रेकिंग : राजस्व विभाग के अधिकारियों का हुआ तबादला, रायपुर सेंट्रल GST के कमिश्नर भी बदले गए … देखें आदेश

0
357

रायपुर । सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से, अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क के प्रधान आयुक्त/आयुक्त के ग्रेड में निम्नलिखित स्थानांतरण और पोस्टिंग का तत्काल प्रभाव से आदेश दे दिया गया है। सेंट्रल जीएसटी के कमिश्नर बदले गए है। कमिश्नर सीजीएसटी रायपुर के अतुल गुप्ता का तबादला कमिश्नर (ऑडिट) रायपुर में हुआ है वहीं कमिश्नर (ऑडिट) रायपुर अजय का तबादला कमिश्नर ऑडिट (भुवनेश्वर) किया गया है।

वहीं मोहम्मद अबू शमा को सेंट्रल जीएसटी रायपुर का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है। वे इससे पहले APPEALS ( RAIPUR GST & CX) के पद पर पदस्थ थे।