मिशन 2023 में बस्तर पहुंचे ओम माथुर, टारगेट में है छत्तीसगढ़ में बहुमत वाली भाजपा सरकार

0
189

जगदलपुर/रायपुर। Mission 2023: छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर रविवार को 3 दिन के बस्तर दौरे पर पहुंचे। बस्तर रवाना होने से पहले ओम माथुर ने रायपुर में मीडिया से कहा, भाजपा छत्तीसगढ़ को जीतने के लिए पूरी ताकत लगाएगी। पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

Mission 2023: बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर 30 मई तक बस्तर के अलग अलग जिलों में कार्यकर्ताओं से मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर फीडबैक लेंगे। वहां वे बस्तर के सभी सातों जिलों और विधानसभा क्षेत्रों की अलग-अलग बैठक लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे।

Mission 2023: जीतने वाले चेहरों की खोजखबर
माथुर इन बैठकों में कार्यकर्ताओं से चर्चा करके ये भी देखेंगे कि बस्तर से कौन-कौन से ऐसे चेहरे हैं जिनपर आगामी चुनाव में दांव लगाया जा सकता है। हालांकि माथुर ने इसे संगठनात्मक दौरा बताया है।

Mission 2023: लेकिन, जानकार बताते हैं कि टिकट का अंतिम फैसला दिल्ली से ही होना है, मगर माथुर का फीडबैक अहम होगा। माथुर की तरह नितिन नबीन, जामवाल और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों को टटोल रहे हैं।

0.Mission 2023: चेहरों के साथ मुद्दों की भी तलाश

सूत्रों के अनुसार बीजेपी विधानसभा चुनाव के लिए उन मुद्दों को भी तलाश रही है जिनसे प्रदेश कांग्रेस सरकार की घेराबंदी की जा सके। बताया जा रहा है कि ओम माथुर ने भाजपा नेताओं को धर्मांतरण के मुद्दे जोर-शोर से उठाने को कहा है। साथ ही बस्तर के आदिवासी पुलिस कैम्प को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं, भाजपा इसे एंटी इंकम्बेंसी मान कर चल रही है।

Mission 2023: बस्तर में RSS और भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं को नक्सलियों ने मारा, इसे भाजपा जनता के सामने टारगेट किलिंग के तौर पर पेश कर रही है। बीजेपी को उम्मीद है कि इससे आदिवासी समाज का एक बड़ा तबका बीजेपी की ओर झुक सकता है। इसके अलावा अंदरूनी क्षेत्रों में विकास को भी स्थानीय स्तर पर कांग्रेस सरकार की नाकामी के रूप में जनता तक पहुंचाने की बात कही जा रही है।

0.Mission 2023: पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

रायपुर में ओम माथुर ने कहा कि पूरी दुनिया आज मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल को याद कर रही है। भारत आज हर क्षेत्र में ग्रोथ कर रहा है, अमेरिका के राष्ट्रपति कहते हैं कि रशिया और युक्रेन को मोदी ही शांत करा सकते हैं। दुनिया के देशों ने जिस तरह से स्वागत किया और मोदी को बॉस बताया इससे बड़ी खुशी की बात क्या होगी।

Mission 2023: उन्होंने ने कहा, भारत फिर से विश्व गुरु बनने की ओर है। माथुर को मोदी मैजिक से छत्तीसगढ़ में चमत्कार की उम्मीद है, बस्तर में भी मोदी इफेक्ट के जरिए आगामी चुनावों पर असर डालने का प्रयास भाजपा कर रही है।