रायपुर। 3rd Gender Death : राजधानी में ट्रेन से काटकर थर्ड जेंडर की मौत हो गई। घटना खमतराई थाना क्षेत्र के उरकुरा की है। थर्ड जेंडर का नाम उमेश सूर्यवंशी था।
जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि सोमवार को उमेश सूर्यवंशी रायपुर आने वाली ट्रेन में बैठा था। इस दौरान उसका मोबाइल उरकुरा के पास ट्रेन से नीचे गिर गया। मोबाइल उठाने के चक्कर में वो ट्रेन से कूदा और इसी दौरान चलती ट्रेन के संपर्क में आ गया। इस हादसे में उसका एक हांथ कटकर अलग हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर खमतराई पुलिस (3rd Gender Death) पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल घटना के संबंध में पुलिस जांच कर रही है।