अब पांढुरना स्टेशन में भी ठहरेगी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस..रात 11.43 बजे पहुंचकर रात 11.50 बजे होगी रवाना 

0
203

कोरबा। प्रतिदिन कोरबा से अमृतसर के बीच चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेन छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अब पांढुरना स्टेशन में भी ठहरेगी। यात्रियों की मांग व आवश्यकता को देखते हुए ट्रेन में प्रायोगिक तौर पर यह अस्थायी सुविधा अगले छह माह के लिए प्रदान की जा रही है।
मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के पांढुरना स्टेशन में अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के ठहराव की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस का मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के पांढुरना स्टेशन में ठहराव की सुविधा। रेल यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18237-18238) व बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस का मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत पांढुरना रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा प्रदान की गई है । यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से 6 महीने के लिए दिया जा रहा हैं। 30 मई को कोरबा से चलने वाली ट्रेन संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन पांढुरना रेलवे स्टेशन रात 11.43 बजे पहुंचकर रात 11.50 बजे रवाना की गई। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 30 मई को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन का पांढुरना रेलवे स्टेशन में रात 11.23 बजे पहुंचकर रात 11.25 बजे रवाना की गई। इसी तरह एक जून को भगत की कोठी से चलने वाली भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन पांढुरना रेलवे स्टेशन रात 12.28 बजे पहुंचकर रात 12.30 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 30 मई को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन का पांढुरना रेलवे स्टेशन में रात 2.48 बजे पहुंचकर दो 2.50 बजे रवाना होगी।