कोरबा। शहर के न्यू राजस्व कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर में विषैला नाग फन फैला बैठा दिखाई दिया। यह बात आग की तरह पूरी कॉलोनी में फैल गई। जिसके बाद सर्पमित्र व रेप्टाइल केयर एंड रेस्क्यूअर सोसायटी (आरसीआरएस) के अध्यक्ष अविनाश यादव को सूचित किया गया। इस परिवार के पड़ोसी अशोक केंवट के द्वारा शाम 7.30 बजे कॉल किया गया। जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए अविनाश यादव जल्द ही उस स्थान पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि घर में छोटे बच्चे हैं और अन्य परिजन काफी घबराए हुए थे। जिसके बाद अविनाश द्वारा वन विभाग को सूचित कर रेस्क्यू आॅपरेशन चालू किया गया। उन्होंने जल्द ही रेस्क्यू सफलतापूर्वक कर सर्प को नियंत्रित कर लिया और पास के ही जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। तब जाकर परिवार ने राहत की सांस ली। अविनाश ने परिवार व आस-पास के लोगों को ऐसी स्थिति में उठाए जाने वाले एहतियाती कदम के बारे में जानकारी देते हुए जागरुक भी किया। उन्होंने बताया कि कोबरा प्रजाति का नाग एक जहरीला सर्प होता है। अगर यह घर में घुस जाए तो बिना देर किए सर्पमित्र को सूचित किया जाना ही उचित कदम होगा।