Korba:  धनगांव सरपंच के खिलाफ पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने SDM को सौंपा ज्ञापन..आर्थिक अनियमितता का आरोप…

0
759

कोरबा। धनगांव पंचायत के पंचों ने आज एसडीएम कार्यालय पहुंचकर सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है। सरपंच के की कार्यशैली से रुष्ट एक तिहाई बहुमत से अधिक ग्राम पंचायत के पंचों ने शिकायत पत्र में कहा है कि सरपंच सरकारी धन की जमकर बंदरबांट करने में लगे है। नियम विरुद्ध चल रहे  पंचायत के कार्यो और सरपंच की मनमानी पर लगाम लगाने अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की है।

बता दें कि जनपद पंचायत कोरबा के अंतर्गत आने वाले धनगांव ग्राम पंचायत के पंचों ने आज जिला मुख्यालय पहुंचकर सरपंच को हटाने मोर्चा खोल दिया है। ग्राम पंचायत के पंचों ने सरपंच पर आरोप लगाते हुए कहा है कि  ग्राम पंचायत में बिना प्रस्ताव पास कराए मनमानी कर सरकारी धन को खर्च कर गबन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सरपंच द्वारा न तो सामान्य सभा की बैठक कराई जा रही है और न ही गांव के विकास के लिए कोई योजना बना रहा है। सरपंच की मनमानी और हिटलरशाही से परेशान होकर उन्हें हटाने सभी एक साथ लामबंद हुए है। धनगांव सरपंच को हटाने की मांग करते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की है।