Korba : घर में अकेले थी डिप्रेशन में जी रही बुजुर्ग, बरामदे में फांसी लगा कर ली खुदकुशी

0
308

कोरबा। लंबे समय से अपनी बीमारी को लेकर परेशान बुजुर्ग को डिप्रेशन से मुक्त होने अपनी जिंदगी खत्म कर लेना उचित लगा। बेटा दुकान में था और बहू मायके चली गई। सूने घर में अकेलेपन के बीच उसने बरामदे में फंदाबना कर खुदकुशी कर ली। घटना पाली नगर की है, जिसे पुलिस ने विवेचना में ले लिया है।
नगर पंचायत पाली के वार्ड क्रमांक 14, टावर मोहल्ला निवासी लगभग 50 वर्षीय महिला ने अपने घर के बरामदे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि मृतका डिप्रेशन की शिकार थी। टावर मोहल्ला निवासी हिमांशु जायसवाल की माता श्रीमती शशिकला जायसवाल पति स्व. लखन लाल जायसवाल ने कल देर शाम घर में फांसी लगा ली। इस दौरान वह घर में अकेली थी। उसका पुत्र नए बस स्टैंड में लस्सी की दुकान का संचालन करता है। वहीं उसकी बहू घटना के दिन ही मायके गई थी। बताया जा रहा है वह अपनी बीमारी से त्रस्त थी और कई जगह इलाज कराने के बाद भी स्वास्थ्य लाभ नहीं होने से डिप्रेशन में थी। उसने घर में अकेले होने पर आत्महत्या की घटना को अंजाम दे दिया। घटना की सूचना पाली थाने में दर्ज करा दी गई है।