सीजी विधानसभा मानूसन सत्र: 18 से 21 जुलाई तक चलेगा विधानसभा का मानसून सत्र, अनुपूरक बजट पेश कर सकती है सरकार

0
685

रायपुर। विधानसभा का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा। यह सत्र 18 जुलाई से शुरू होकर 21 जुलाई तक रहेगा। इस सत्र के दौरान कुल 4 बैठकें होंगी। इतना ही नहीं इस सत्र में वित्तीय कार्य के साथ साथ अन्य शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे।

आपको बता दें कि, यह विधासभा सत्र बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस साल विधानसभा चुनाव होना है और यह मानसून सत्र पंचम विधानसभा का अंतिम सत्र होगा। इसमें राज्य सरकार ढाई.तीन हजार करोड़ का अनुपूरक बजट भी पेश कर सकती है।