रायपुर। CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के कथित 2 हजार कारोड़ के शराब घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी के भेजे गए समन में उपस्थित नहीं होने पर पूर्व आबकारी आयुक्त आईएसएस निरंजन दास की अग्रिम जमानत आवदेन पर सुनवाई 16 जून को होगी।
जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग के पूर्व कमिश्नर आईएसएस निरंजन दास ने रायपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। इस पर 16 जून को सुनवाई होगी।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए आईएएस निरंजन दास को 19 मई को समन भेजा था। आबकारी कमिश्वनर के नाते ईडी को निरंजन दास की भूमिका को लेकर संदेह है, जिसे वो क्लियर करना चाहती है।
निरंजन दास करीब लंबे समय तक आबकारी आयुक्त रहे हैं और ईडी उनसे पूछताछ करना चाहती है। इस मामले में ईडी ने पहले ही, एजाज ढेबर, त्रिलोक सिंह ढिल्लों और नितेश पुरोहित सहित अरविंद सिंह को गिरफ्तार किया है।