Korba : युवराज बने बांगो TI करतला का कमान लल्लन को, SP ने जारी किया ट्रांसफर आदेश..

602

कोरबा। एसपी यू उदय किरण ने एक निरीक्षक औऱ दो एसआई का तबादला सूची जारी किया है। जारी सूची में पेंड्रा से ट्रांसफर लेकर कोरबा आए युवराज को बांगो का टीआई बनाया गया है।

बता दें कि पुलिस मुख्यालय से जारी सूची में जिले दो थानेदार जिले से बाहर होने के बाद रिक्त हुए थानो में एसपी यू उदय किरण ने पोस्टिंग करते हुए नए थानदारो को पदस्थ किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक पेंड्रा के युवराज को पेंड्रा के नजदीक यानी बांगो थाना प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह करतला थानेदार के सक्ति ट्रांसफर के बाद लल्लन पटेल को करतला थाना प्रभारी बनाया गया है।