Korba :रात को जंगल से गुजरते ट्रक के साथ शहर आ पहुंची उड़न गिलहरी, ड्राइवर ने देख तो उड़ गए होश

0
531

0 कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर में दिखा उड़न गिलहरी, आरसीआरएस अध्यक्ष अविनाश यादव ने किया रेस्क्यू

कोरबा। शहर के सबसे व्यस्त और रिहायशी इलाके ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक चालकों को एक अनोखा जीव दिखा, जिसे वे पहचान नहीं पा रहे थे। बात फैली तो किसी ने कॉल पर सर्पमित्र अविनाश यादव को इसकी जानकारी दी।

ट्रक चालकों ने बताया कि वे बीती रात जंगल के रास्ते माल लोड कर शहर की ओर आए और जब वे सुबह उसको निकालने के लिए ट्रक में चढ़े तो वह अनोखा किस्म का जीव नजर आया। उस पर अचानक नजर पड़ते ही पहले तो वे घबरा गए इसके बाद उन्होंने रेप्टाइल केयर एंड रेस्क्युअर सोसाइटी (आरसीआरएस) के प्रमुख सर्पमित्र अविनाश यादव को कॉल कर वहां बुलाया। जब अविनाश अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे तब उन्होंने देखा कि ट्रक में फ्लाइंग स्क्वेरल छिपा बैठा था, जो कोरबा में दूसरी बार मिला है। जिसके बाद अविनाश ने वन विभाग के एसडीओ आशीष खेलवार और रेंजर सियाराम करमाकर को सूचित कर उसका रेस्क्यू किया। जिसके बाद डॉक्टर से परीक्षण और उसका चिकित्सा कराई गई। सब कुछ ठीक मिलने पर सर्पमित्र अविनाश यादव व वन विभाग की पूरी टीम द्वारा उस जीव को सुरक्षित उसके प्राकृतिक रहवास में छोड़ दिया गया।
अविनाश यादव विगत 20 वर्षों से पर्यावरण एवं जीव जंतुओं के संरक्षण के लिए कार्यरत हैं।