लंदन/न्यूयॉर्क। Bride’s Love Story: प्यार, इश्क और मोहब्बत किसी पागलपन से कम नहीं होता। ऐसा ही एक मामला ब्रिटेन में सामने आया है। जहां एक दुल्हन अपनी शादी में आए दोस्त को दिल बैठी, पहली नजर में प्यार ऐसे परवान चढ़ा कि उस वक्त तो वह चुप रही लेकिन, कुछ साल बाद जिंदगी में ऐसा मोड़ आया कि वही उसका हमसफर बन गया।
न्यूयॉर्क पोस्ट में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक ये लव स्टोरी ब्रिटेन (Britain) की केरी स्विंटन की है। जिनकी शादी ठीक 12 साल पहले यानी जून 2011 में हुई थी। इस शादी समारोह में करीब 100 लोगों को बुलाया गया था।
इसी शादी में उसका दोस्त मार्क टेलर भी आया। तब मार्क की उम्र 20 साल थी। शादी वाले दिन ही केरी को अचानक से ही उससे प्यार हो गया। हालांकि वो ये नहीं जानती थी कि यही दोस्त एक दिन उसका पार्टनर बनेगा और वो उसकी जान बचाएंगी।
जिंदगी में आया नया मोड़
केरी की शादी बस 4 साल चली। इस शादी से उसे एक बेटी भी हुई. तलाक के बाद जब वो बेटी के साथ घर का सामान शिफ्ट कर रही थी तभी उसे अपना पियानो ले जाने के लिए एक एक्स्ट्रा गाड़ी की जरूरत महसू हुई।
केरी को अपने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट से बेहद प्यार था इसलिए उसकी हिफाजत के लिए वह किसी वैन की तलाश में थीं, तभी उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्त मार्क टेलर की कंपनी का विज्ञापन दिखा। यहीं से दोनों एक-दूसरे के नजदीक आ गए और धीरे-धीरे उनकी मोहब्बत परवान चढ़ने लगी।
ऐसे मिला सोलमेट
केरी की शादी के बाद मार्क ने उससे दूरी बना ली थी। लेकिन, बातों बातों में केरी ने उससे कहा कि तलाक के बाद वो अब अकेलेपन से जूझ रही है। केरी ने उससे खुलकर कह दिया कि शादी वाले दिन ही उसके दिल में मार्क को देखकर कुछ-कुछ होने लगा था।
उसने बताया कि मैं तुम्हें पसंद करती थी पर कह नहीं पाई। हम दोनों मिलते घंटों बात करते। एक दिन उसने मुझे प्रपोज किया और डेट पर चलने को कहा इस तरह हमारी लव स्टोरी कंप्लीट हो गई, हम दोनों एक हो गए।
साथी की जान बचाई
केरी ने बताया कि कुछ दिन बाद मार्क को गंभीर बीमारी हुई. उसे किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत थी। मेरी किडनी उससे मैच कर गई और इस तरह से अब वह मेरे अंग के साथ जिंदगी जी रहा है। यूके की मीडिया में इस प्रेम कहानी के छपने के बाद लोग केरी की तारीफ कर रहे हैं और ये कहानी वायरल हो रही है।