Korba : अब पूरा स्टेट देखेगा कोरबा की क्रिकेटर के बल्ले का जादू, छग की अंडर-23 क्रिकेट टीम में चुनी गई प्रभदीप भामरा

0
485

 

कोरबा। जिले की होनहार क्रिकेटर प्रभदीप भामरा के बल्ले का जादू अब पूरा स्टेट देखेगा। उनका चयन अंडर 23 वूमेन छत्तीसगढ़ स्टेट कैंप में करते हुए राज्य की टीम में किया गया है। अपनी प्रतिभा साबित करते हुए प्रभजीत ने एक बार फिर कोरबा जिले को गौरवान्वित किया है। इससे जिले के खेल प्रेमियों में हर्ष की लहर है।

कोरबा। अंडर-23 आयु वर्ग वूमेन क्रिकेट का ट्रायल पिछले माह मई में भिलाई के सेक्टर-वन में आयोजित किया गया था। जिसमे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के अंडर 23 विमेंस खिलाड़ियों ने चयन में भाग लिया था। चयन ट्रायल में कोरबा से भी 15 खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता दर्ज कराई थी। इस स्पर्धा में उम्दा प्रदर्शन से अपनी खेल प्रतिभा साबित करते हुए कोरबा की होनहार खिलाड़ी प्रभदीप भामरा ने छत्तीसगढ़ टीम में जगह बनाने में कामयाबी पाई है। प्रभदीप विगत 5 वर्षो से कोरबा के मध्यंती क्रिकेट क्लब में अभ्यास कर रहीं हैं।इसके पूर्व के वर्षों में भी उनका चयन क्रिकेट के राष्ट्रीय एवं यूनिवर्सिटी लेवल पर चयन हो चुका है। सतत मेहनत और अभ्यास के साथ खेल के प्रति अपने समर्पण से ही प्रभजीत ने विमेंस छत्तीसगढ़ स्टेट कैंप में अपना स्थान प्राप्त किया है।

उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय श्रेय मध्यंति क्रिकेट क्लब का कोच अनिल प्रजापति को दिया है। उल्लेखनीय होगा कि मध्यांति क्रिकेट क्लब ने विगत 10 वर्षो में राज्य, राष्ट्रीय, विश्विद्याला एवम सीएससीएस टीम में कई खिलाड़ी अपना स्थान प्राप्त किए हैं। जो आने वाले समय मे ये खिलाड़ी आईपीएल एवम इंडिया टीम में अपना स्थान प्राप्त सकती है। मध्यांति क्रिकेट सोसायटी कोरबा के क्रिकेट कोच अनिल प्रजापति ने कहा कि यह कोरबा जिला के लिए एक साराहिनी कदम है। इस चयन पर मध्यांति क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष विकास सिंह,सुनील शर्मा,लखविंदर सिंह भामरा,तरुण गोस्वामी,महेंद्र शर्मा , वीर सिंह ने प्रभदीप भामरा को इस चयन पर उनके उज्वल भविष्य की शुभकामना दी है।