रायपुर। Raipur City Crime: छ्त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रावांभाठा में इडस्ट टावर प्राइवेट लिमिटेड के वेयर हाउस में फिल्मी स्टाइल में डकैती की घटना को अंजाम देने वाले 7 शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सुरक्षा गार्ड को चाकू दिखाकर बंधक बना दिया था।
खमतराई पुलिस ने इस मामले में फिरोज खान उर्फ राजा निवासी ग्राम कुसमुण्डा गेवरा बस्ती बरपाली कोरबा, तुषार दास महंत उर्फ राजा निवासी ग्राम सूदरैली सक्ति जांजगीर-चांपा, काली जोगी निवासी गांधी चौक पुरानी बस्ती कोरबा, चंदन जोगी उर्फ रितेश, रफीक मोहम्मद, शहबाज खान उर्फ गोलू निवासी आजाद नगर कटघोरा कोरबा, राजू देवार निवासी भतप्रहरी कोरबा को गिरफ्तार किया है।
0.डकैती से पहले फैक्ट्री की रेकी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंदन और फिरोज ने पहले फैक्ट्री की रेकी की इसके बाद अन्य साथियों को शामिल कर डकैती की वारदात की। घटना का मास्टर माइंड फिरोज खान कोरबा का हिस्ट्रीशीटर है। इसके विरूद्ध थाना कुसमुण्डा में दर्जन भर से अधिक अपराध हैं, जिसमें वह जेल जा चुका है।
वहीं मुख्य आरोपी चंदन जोगी उर्फ रितेश के विरूद्ध थाना खमतराई में नकबजनी, चोरी, आबकारी एक्ट एवं मारपीट के आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं जिसमें वह जेल जा चुका है। प्रकरण में संलिप्त दो आरोपी राहुल एवं अखिलेश फरार हैं। जिसकी पतासाजी की जा रही है।
0. ऐसे मिला क्लू
घटना के वक्त आरोपी आपस में एक-दूसरे को फिरोज खान, काली जोगी, चंदन जोगी सहित अन्य नाम से पुकार रहे थे। जांच के दौरान टीम को घटना में संलिप्त कोरबा निवासी आरोपित तुषार दास महंत उर्फ राजा को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य आठ साथियों के साथ मिलकर डकैती की उक्त घटना को अंजाम देना बताया।