CG News: गृहमंत्री अमित शाह के दुर्ग दौरा से पहले भिलाई में तेज बारिश, पंडाल उड़ा, बदल सकता है कार्यक्रम स्थल

0
184

रायपुर/भिलाई। CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला में कल (गुरुवार) को केंद्रीय गृहमंत्री शाह की आम सभा होनी थी, उससे पहले बुधवार देर शाम भिलाई शहर का मौसम तेजी से बदल गया। शाम को जोरदार बारिश से कार्यक्रम स्थल रविशंकर स्टेडियम पर लगाया गया पंडाल तेज बारिश और हवाओं से फट गया। इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अफसर और बीजेपी नेता वहां पहुंचे हुए हैं।

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री शाह के दौरे पर आने से पहले भाजपा के कार्यक्रर्ता उनके स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की हैं। गृहमंत्री यहां आकर सभा को संबोधित करेंगे, जिसके लिए सभा स्थल पर पंडाल लगाया गया है। इसी बीच भिलाई में तेज बारिश और आंधी की वजह से पंडाल पूरी तरह से फट गया है। जैसे ही अधिकारियों को इस बात की सूचना मिली, वैसे ही वो सब सभा स्थल पर पहुंच गए।

0-CG News: रविशंकर स्टेडियम में होना था कार्यक्रम

बता दें, गृहमंत्री शाह 22 जून को सुबह 11 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह मौजूद रहेंगे। लंच के बाद गृहमंत्री एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए दुर्ग के लिए रवाना हो जाएंगे। वहीं दोपहर 12 बजे सभा को संबोधित करेंगे। सभा खत्म होने के बाद हेलीकॉप्टर से वापस रायपुर एयरपोर्ट आ जाएंगे।

रायपुर वापस आकर एयरपोर्ट में पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद गृहमंत्री शाह दोपहर 3.15 बजे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से बालाघाट के लिए रवाना होंगे। बालाघाट में कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद नागपुर एयरपोर्ट के लिए रवान होंगे।