दुर्ग। भिलाई वैशाली के भाजपा विधायक विद्या रतन भसीन का गुरूवार-शुक्रवार देर रात निधन हो गया। 76 वर्षीय विधायक ने आधी रात 2 बजकर 44 मिनट पर अंतिम सांस ली। मिली जानकारी के मुताबिक़, भिलाई के रामनगर मुक्तिधाम में आज दोपहर 1 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा।
विधायक विद्या रतन भसीन के निधन से शहर व भाजपा संगठन में शोक की लहर है। बता दें कि कल गुरूवार के दिन उनके निधन की अफवाह फ़ैल गई थी जिसके बाद सभीने उन्हें श्रद्धांजलि भी दे दी थी। हालांकि अस्पताल ने इस खबर का खंडन किया था और बताया था कि अभी उनकी हालत नाजुक है और इलाज किया जा रहा है। लेकिन देर रात उनका निधन हो गया।