5 राशि वालों पर सावन में बरसेगी भोलेनाथ की कृपा, धन और सुख से भर जाएगी झोली!

0
299

4 जुलाई 2023 से सावन महीना शुरू हो रहा है. 19 साल बाद सावन महीने के दौरान अधिकमास पड़ रहा है, जिससे सावन 2 माह का होगा. 59 दिन के सावन महीने में 8 सावन सोमवार पड़ेंगे. ऐसा संयोग 19 साल बाद बना है जब सावन महीने में अधिकमास पड़ रहा है. इससे शिव भक्‍तों को शिव जी की कृपा पाने के लिए ज्‍यादा समय मिलेगा. इतना ही नहीं इस सावन महीने में कई शुभ संयोग भी बन रहे हैं. ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार सावन महीने यानी कि 4 जुलाई से 31 अगस्‍त के बीच शश राजयोग, गजकेसरी योग, बुध व शुक्र के संयोग से लक्ष्मी नारायण योग और सूर्य व बुध की युति से बुधादित्य जैसे राजयोग भी बनेंगे. सावन में इतने सारे राजयोग का बनना दुर्लभ संयोग है. इसका असर सभी राशि वालों पर होगा. 3 राशि वालों के लिए तो यह सावन भाग्‍योदय करने वाला रहेगा. इन जातकों को सावन में तगड़ा धन लाभ होगा, बड़ी सफलताएं मिलेंगी.

सफलता मिलेगी. छात्र वर्ग के लिए समय अच्‍छा है. सरकारी क्षेत्र से लाभ होगा. परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. धन लाभ के योग बनेंगे. संपत्ति से भी लाभ होगा. व्‍यापार के लिए समय अच्‍छा है. भाग्य की मदद से कोई बड़ी इच्‍छा पूरी होगी.

तुला राशि: तुला राशि वालों को सावन का महीना अधूरी इच्छाएं पूरी करने वाला साबित होगा. काम बनते नजर आएंगे. नौकरी पेशा लोगों को तरक्की के कई अवसर मिलेंगे. उच्‍च पद मिल सकता है. आपका प्रभाव और प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी. ससुराल से मदद मिलेगी. मन प्रसन्‍न रहेगा. परिवार में सुख समृद्धि बनी रहेगी.

धनु राशि: सावन मास में धनु राशि वालों को भगवान शिव की कृपा से जबरदस्‍त धन लाभ हो सकता है. आय के नए स्रोत बनेंगे, पैतृक संपत्ति से लाभ होगा. घर में सुख-शांति रहेगी. वैवाहिक जीवन में जो परेशानियां थीं, अब वह दूर हो जाएंगी. अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. वेतन बढ़ सकता है. लोगों से मिली मदद कारोबार को आगे बढ़ाने में कारगर साबित होगी.

मीन राशि: सावन मास मीन राशि वालों को विदेश यात्रा पर जाने का मौका दे सकता है. आपकी कोई पुरानी इच्‍छा पूरी हो सकती है. करियर में तरक्की के अच्छे अवसर मिलेंगे. किसी महत्‍वपूर्ण काम में सफलता मिल सकती है. मेहनत का पूरा फल मिलेगा. धन लाभ पाने का मौका मिलेगा. आपके प्रतियोगी पीछे रह जाएंगे. व्यापार अच्‍छा चलेगा.