Mission 2023: छत्तीसगढ़ में सामूहिक नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, दिल्ली में 3 घंटे चली बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी शैलजा ने दी जानकारी

0
370

नई दिल्ली/रायपुर। Mission 2023: छत्तीसगढ़ में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को छत्तीसगढ़ कांग्रेस की अहम बैठक नई दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में सुबह 11 बजे शुरू हुई । बैठक तकरीबन 3 घंटे तक चली। बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक हुई तैयारियों पर चर्चा हुई।

बैठक में सरकार की ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और संगठन की ओर से पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अपनी रिपोर्ट दी। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, पार्टी की प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमार के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बड़े नेता मौजूद रहे।

बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस अच्छा काम कर रही है। राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँचा है। कांग्रेस को लेकर जनता के बीच में सकारात्मक वातावरण है।

चुनाव के संबंध में विस्तार से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा हुई है। छत्तीसगढ़ के नेताओं ने अपने सुझाव दिए हैं। मुख्यमंत्री ने सरकार की योजनाओं और भेंट.मुलाकात कार्यक्रम के तहत मिले फीडबैक की जानकारी दी है। वहीं संगठन के कार्यक्रमों के बारे में मोहन मरकाम ने अपनी रिपोर्ट दी है।

बैठक में राहुल गांधी ने 2018 का उदाहरण देते हुए कहा कि सबने जिस तरह से अपनी जिम्मेदारी लेते हुए मेहनत की थी उसी तरह से इस चुनाव में काम करना होगा। सभी वर्ग के लोगों तक हमें वापस पहुँचना होगा। प्रदेश प्रभारी सैलजा ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने तय किया है कि छत्तीसगढ़ में सामूहिक नेतृत्व में चुना लड़ा जाएगा। जैसे हमने 2018 का विधानसभा चुनाव लड़ा था।

सामूहिक नेतृत्व पर टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान- कांग्रेस पार्टी स्वयं एक चेहरा और वो बेस्ट है

बैठक में मौजूद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसकी जानकारी देते कहा कि आज की बैठक का उद्देश्य चुनाव की तैयारियां रहीं। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर हमें मौका मिल सकता है। हमने जो काम किए हैं हम उस आधार पर चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस पार्टी स्वयं एक चेहरा है।

सिंहदेव ने कहा कि पिछला चुनाव हमने सामूहिक नेताओं के आधार पर लड़ा था। और वो बेस्ट है इसलिए इस साल भी हम सामूहिक नेताओं के आधार चुनाव लड़े। क्योंकि, इसमें टीम को कोई भी लीड कर सकता है।