रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की आहट के बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. राज्य में कांग्रेस की सरकार में टीएस सिंहदेव के डिप्टी सीएम बनाए जाने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी और पूर्व सीएम रमन सिंह का दावा है कि पार्टी को सीएम भूपेश बघेल पर भरोसा नहीं है. इतना ही नहीं पार्टी ने यह भी कहा है कि कांग्रेस ने टीएस सिंहदेव को झुनझुना पकड़ा दिया है. रमन सिंह और बीजेपी का आरोपों का जवाब देते हुए सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम अजीत जोगी का जिक्र किया.
अब इस पर दिवंगत नेता अजीत जोगी के बेटे और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के नेता अमित जोगी ने प्रतिक्रिया दी है. दरसअल, शुक्रवार को सीएम भूपेश बघेल ने दावा किया था कि रमन सिंह, अजीत जोगी के भरोसे तीन बार सीएम बने थे. रमन सिंह के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा ‘सबसे ज्यादा तकलीफ रमन सिंह को है क्योंकि वो तीन बार सीएम अजीत जोगी के भरोसे बने हैं. उम्मीद कर रहे थे कि फिर कुछ हो जाएगा. कांग्रेस एकजुट है. एक हार हो गया, हो गया…. बार-बार कुछ नहीं होता.’
प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी जी आज हमारे बीच नहीं हैं इसलिए कांग्रेस के बडबोले दाऊ @bhupeshbaghel मानवीय मर्यादा भूलकर कांग्रेसी संस्कृति के अनुसार आक्षेप मढ़ रहे हैं लेकिन एक राजनीतिक प्रतिद्वंदी के रूप में जोगी जी की नीतियों की हम कितनी भी आलोचना कर लें पर छ:ग को… https://t.co/G8FQKe8MEq
— Dr Raman Singh (@drramansingh) June 30, 2023
‘जोगी जी को छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कमान नहीं मिली’
सीएम के इस बयान पर अमित जोगी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा- स्व. जोगी जी के भरोसे नही बने डॉ रमन सिंह 3 बार मुख्यमंत्री बल्कि जोगी जी को छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कमान नही मिली इसलिए भाजपा तीन बार चुनाव जीती. जोगी जी को 2004 में कांग्रेस की कमान मिलती तो 3 क्या, 30 साल तक भाजपा का मुख्यमंत्री नही बनता.और आपको याद रखना चाहिये कि 2018 में भी जनता ने आपको वोट नही दिया बल्कि भाजपा के विरुद्ध वोट किया था.
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के नेता ने कहा- नकली शराब बेचकर, कोयला बेचकर आपने सपरिवार जो काली कमाई की है, उसका नतीजा तो इस चुनाव में आएगा ही, फिर बात करेंगे। आपकी बेबी अंदर है और बाबा सर पर बैठा है, हताशा साफ दिख रही है।
रमन सिंह ने भी दी प्रतिक्रिया
उन्होंने कहा- वैसे 3 महीने में चुनाव हैं, देख रहा हूँ, आजकल आप जोगी जी को बड़ा मिस कर रहे हैं, जोगी-जाप शुरू कर दिया है आपने, क्या बात है ?
सीएम भूपेश बघेल के अजीत जोगी से संबंधित बयान पर रमन सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा- प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी जी आज हमारे बीच नहीं हैं इसलिए कांग्रेस के बडबोले दाऊ भूपेश बघेल मानवीय मर्यादा भूलकर कांग्रेसी संस्कृति के अनुसार आक्षेप मढ़ रहे हैं लेकिन एक राजनीतिक प्रतिद्वंदी के रूप में जोगी जी की नीतियों की हम कितनी भी आलोचना कर लें पर छ:ग को अपने बेटे की निष्ठा पर कभी संदेह नहीं हो सकता.