महाराष्ट्र की राजनीति का सुपर संडे, NCP में बड़ी टूट, Ajit Pawar ने ली डिप्टी सीएम की शपथ

0
312

न्यूज डेस्क। महाराष्ट्र में आज एक बड़ा सियासी भूचाल देखने को मिला है जहां एनसीपी महाविकास अघाड़ी में बड़ी फूट देखने को मिली है। अजीत पवार आज अपने समर्थक विधायकों के साथ राज्यपाल के पास नेता विपक्ष पद से इस्तीफ़ा सौंपने पहुंचे हैं। एनसीपी के 53 में से 29 विधायक अजीत पवार के समर्थन में है। सीएम एकनाथ शिंदे भी राजभवन पहुंच गए हैं। यह भी बताया जा रहा है कि अजीत पवार को डिप्टी सीएम बनाया गया है। वहीँ उनके साथ 9 विधायक भी मंत्री

अजीत पवार के साथ 29 विधायक हैं। सुबह 11 बजे से ही अजीत पवार के आवास पर मीटिंग चल रही थी। ऐसे में माना जा रहा है कि महाविकास अघाड़ी को बहुत बड़ा झटका मिल सकता है। बताया जा रहा है कि राज्यपाल को अपना इस्तीफा देकर अजीत पवार आज ही शपथ ले सकते हैं। बता दें कि अजीत पवार ने 1 जुलाई का अल्टीमेटम दिया था और प्रदेश अध्यक्ष बनाने को कहा था लेकिन अनदेखी की वजह से उन्होंने इस्तीफा देने का मन बना लिया।