Korba : डिवाइडर ल कूद-फांद के लेवाईया मन ला लेहे पड़थे दारू, ऊहू ल टोरवा देते नगर-निगम के चिन्हारू

0
402

 

0 एफबी पर नजर आया छत्तिसगढ़िया क्रांति सेना का एक नया इंट्रेस्टिंग पोस्ट

कोरबा। निहारिका-कोसाबाड़ी मार्ग पर डिवाइडर तोड़कर हटाने की निगम की कार्रवाई को लेकर छत्तिसगढ़िया क्रांति सेना ने अपने एफबी पेज पर एक इंट्रेस्टिंग पोस्ट जारी किया है। इसमें संगठन से जुड़े एक समर्थक ने लिखा है…कोरबा निहारिका दारू भट्ठी के सामने डिवाइडर पार कर के दारू लेवइया मन ला भारी परेशानी होथे, नगर निगमउ आऊ पार्षद मन ऊहू ल टोरवा देवा।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3310593905898845&id=100008448040273&sfnsn=wiwspwa&mibextid=jf9HGS

यह पोस्ट छत्तिसगढ़िया क्रांति सेना से जुड़े सुरजीत सोनी ने लिखा है। उनकी इस पोस्ट को छत्तिसगढ़िया क्रांति सेना के सदस्य व कार्यकर्ता ही नहीं, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले लोग बड़ी संख्या में शेयर व लाइक करते हुए मजा ले रहे हैं। इसके अलावा छत्तिसगढ़िया क्रांति सेना के जिला संयोजक जैनेंद्र कुर्रे ने भी यही पोस्ट रिपीट करते हुए हिंदी में अपने पेज से शेयर व पोस्ट किया है। जैनेंद्र की पोस्ट को भी बड़ी संख्या में लाइक व शेयर किया जा रहा है। उल्लेखनीय होगा कि बीते दिनों ही छत्तिसगढ़िया क्रांति सेना की ओर से जिला प्रशासन को एक पत्र लिखा गया था। इसमें निहारिका-कोसाबाड़ी मुख्य मार्ग पर डिवाइडर हटाने की कार्यवाही में नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष एवं पेट्रोल पंप संचालक का हाथ होने का आरोप लगाते हुए उन पर अपराध दर्ज करने की मांग की गई थी। इसके बाद नगर निगम में पेश किए गए एक के बाद एक तीन आवेदन भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें दो पार्षदों व एक हॉस्पिटल संचालक ने अपने वार्डवासियों और मरीजों की परेशानी को देखते हुए डिवाइडर हटाने की मांग की थी। इन आवेदनों के वायरल होने के बाद छत्तिसगढ़िया क्रांति सेना ने चुटकी लेते हुए फेसबुक पोस्ट जारी किया है, जिसमें मदिरा के शौकीनों के लिए निहारिका मुख्य मार्ग पर संचालित एक मात्र मदिरा दुकान तक पहुंचने वाले रास्ता साफ करने की फरमाइश है। इस व्यंगात्मक पोस्ट में इन शौकीनों की सुध लेते हुए पार्षदों का ध्यानाकर्षित कराया गया है, ताकि उनकी परेशानी का हल निकालने यहां के डिवाइडर को भी हटाने में अपना योगदान दें।