कोरबा. CG News : छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव राज्य के पहले डिप्टी सीएम बनेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की मौजूदगी में दिल्ली में हुई बैठक के बाद उन्हें डिप्टी सीएम बनाने का आदेश जारी हुआ है. सिंहदेव (70 वर्ष) 2018 के चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष थे और चुनाव घोषणा पत्र समिति के संयोजक थे. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए बीजेपी सरकार के खिलाफ एंटी इन्कमबेंसी के साथ घोषणा पत्र को भी काफी अहम माना जाता है.
टीएस सिंहदेव के पिता स्व. एमएस सिंहदेव अविभाजित मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव रह चुके हैं, वहीं उनकी मां देवेंद्र कुमारी सिंहदेव मंत्री रह चुकी हैं. डिप्टी सीएम के ऐलान के बाद सिंहदेव ने कहा, आलाकमान ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे ईमानदारी से पूरा करेंगे. सरगुजा से निकलकर छत्तीसगढ़ की सेवा का अवसर मिला है. सबको साथ लेकर बेहतर तालमेल से काम करेंगे.